महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोहास में एक झोपड़ी में आग लगने से एक वृद्ध की जलकर मौत हो गई है। मृतक का नाम लाला हरिजन है। आगजनी की इस घटना और हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है। आग के कारणों का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक मृतक लाला हरिजन काफी दिनों से चलने फिरने में असमर्थ थे, उनके कमर के नीचे की हड्डी भी टूटी हुई थी और वह सारी नित्य क्रियाएं भी उसी झोपड़ी में ही करते थे। वह शुक्रवार की शाम को खाना खाकर अपने दरवाजे से सटे झोपड़ी में सोये थे। रात को अचानक झोपड़ी में आग लग गयी और उसमें जलकर उनकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गरीबी के कारण मृतक लाला हरिजन की दवा कराना भी सम्भव नहीं था। उनके तीनों लड़के मुराली, दुब्बर औऱ छोटेलाल मजदूरी करके जीवन यापन करते है। घर की माली हालत भी ठीक नहीं है।
आग कैसे लगी इस बात की अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि हो सकता है कि मृतक की झोपड़ी में दिया जल रहा हो और इसी वजह से आग लगी हो।