महराजगंज: असरैना के खेत में गेहूं काट रहे कम्बाइन मशीन के नीचे दबकर एक 17 वर्षीय नाबालिक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान लालू पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई है, जो महरी गांव का रहने वाला था। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार असरैना के खेत में गेहूं कटाई का काम चल रहा था, जिसमें गांव के रहने वाले अशोक की कम्बाइन मशीन लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि खेत में ही कम्बाइन पर चढ़ते समय लालू अचानक गिरा और मशीन के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

