महराजगंज: जिले में भगवान बुद्ध की मूर्ति टूटने पर इलाके में हड़कंप मच गया। भगवान बुद्ध की मूर्ति टूटने के बाद दलित समाज में इसके लिए गुस्सा व्याप्त है।
सदर कोतवाली के शिवनगर वार्ड न. 2 के दलित बस्ती में लगी भगवान बुद्ध की मूर्ति कुछ अराजकतत्वों ने तोड़ दी। इसको लेकर दलित समाज में काफी आक्रोश फैला हुआ है।
बस्ती के लोगों का गुस्सा बढ़ता हुआ देख मौके पर सीओ सदर मुकेश सिंह, कोतवाल अनुज सिंह समेत भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया गया।
मामला और अधिक न बढ़े इसलिए वहां से टूटू हुई मूर्ति को हटा दिया गया है। पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।

