Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: शराब व्यवसायी ने उजागर की पुलिस कर्मियों की काली करतूत, एसपी से शिकायत

एक शराब व्यवसायी ने कुछ पुलिस कर्मियों पर उगाही करने समेत मारपीट करने का बड़ा आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस कर्मियों की करतूत को उजागर करने के लिये एसपी से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: शराब व्यवसायी ने उजागर की पुलिस कर्मियों की काली करतूत, एसपी से शिकायत

महराजगंज: एक शराब व्यवसायी ने पुलिस की करतूत पर हैरान कर देने वाले आरोप लगाये हैं। व्यवसायी का कहना है कि पुलिस वाले उनसे उगाही करते हैं और रिश्वत न देने पर तरह-तरह की धमकियां देते हैं। कुछ पुलिस कर्मियों के उत्पीड़न से परेशान व्यवसायी ने पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह से मिल कर शिकायत की और इस मामले में न्याय की गुहार लगाई।

पनियरा थाने के मुजरी चौराहा निवासी अनिल कुमार पुत्र राम निवास ने पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह को अपनी शिकायत में बताया कि सतगुरु मुजरी में उनकी देशी शराब की दुकान है। दो दिन पहले 24 जुलाई को मुजरी पुलिस चौकी के सिपाही कैमुद्दीन, अनिल यादव, सुशील उपाध्याय समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी शाम 04 बजे उनकी शराब भट्टी पर आये और बेवजह  ग्राहकों से मारपीट करने लगे। आरोपी पुलिस कर्मियों ने दुकान में तोड़-फोड़ कर ग्राहकों को भगा दिया।

 

 

शिकायतकर्ता के मुताबिक पनियरा के थानाध्यक्ष मनीष कुमार यादव के साथ कुछ पुलिस कर्मी दोबारा उसी दिन शाम 07:15 बजे उनकी दुकान पर आये और ग्राहकों को मार-पीट कर भगा दिया साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों ने बचे सामान को तोड़-फोड़ कर और दुकानदारों से भी मार-पीट की। 

क्या कहता शराब व्यवसायी?

शराब व्यवसायी अनिल कुमार ने बताया कि यह घटना आये दिन पनियारा पुलिस करती रहती है। जिससे व्यवसाय करना दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी उनसे उगाही करते है। हम इतना नहीं कमाते कि पुलिस जितना मांगे उनके दे दें। 
 

Exit mobile version