महराजगंज की बड़ी खबर: हर साल की तरह इस साल भी श्री दुर्गा मंदिर पर स्थापित होगी मां दुर्गा की प्रतिमा

कोरोना काल में जिला प्रशासन से समन्वय के बाद यह तय किया गया है कि महराजगंज जनपद मुख्यालय पर स्थित श्री दुर्गा मंदिर पर दशहरे में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। हर साल की तरह इस दशहरे पर भी सभी कार्यक्रम परपंरा के अनुरुप होंगे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2020, 7:26 PM IST

महराजगंज: इस वर्ष भी दशहरे पर नगर के सुप्रसिद्ध श्री दुर्गा मन्दिर पर भक्तों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। मंदिर परिसर में माता दुर्गा का मूर्ति रखी जायेगी। इसको लेकर जो भक्तजनो में संशय था वह आज दूर हो गया है। 

श्री दुर्गा मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने एसडीएम सदर से मिलकर अपनी बात रखी। इस दौरान नगर की विभिन्न पूजा कमेटियों के लोग भी मौजूद थे।

एसडीएम सदर ने कोरोना काल में गाइडलाइंस का पालन करने की शर्त के साथ अनुमति दी है। बिल्वा निमंत्रण का जुलूस भी परंपरा के अनुरुप निकाला जायेगा। 

Published : 
  • 19 October 2020, 7:26 PM IST

No related posts found.