महराजगंज: इस वर्ष भी दशहरे पर नगर के सुप्रसिद्ध श्री दुर्गा मन्दिर पर भक्तों का जमावड़ा देखने को मिलेगा। मंदिर परिसर में माता दुर्गा का मूर्ति रखी जायेगी। इसको लेकर जो भक्तजनो में संशय था वह आज दूर हो गया है।
श्री दुर्गा मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने एसडीएम सदर से मिलकर अपनी बात रखी। इस दौरान नगर की विभिन्न पूजा कमेटियों के लोग भी मौजूद थे।
एसडीएम सदर ने कोरोना काल में गाइडलाइंस का पालन करने की शर्त के साथ अनुमति दी है। बिल्वा निमंत्रण का जुलूस भी परंपरा के अनुरुप निकाला जायेगा।