Site icon Hindi Dynamite News

मानवाधिकार कार्यकर्ता ने महराजगंज कोर्ट में किया फिल्म निर्माता भंसाली के खिलाफ मुकदमा, 22 को सुनवाई

फ़िल्म पदमावती के खिलाफ विरोध थमने का नाम ही नही ले रहा है। महराजगंज कोर्ट में इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत करने को लेकर कानूनी मुकदमा दर्ज किया गया है..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मानवाधिकार कार्यकर्ता ने महराजगंज कोर्ट में किया फिल्म निर्माता भंसाली के खिलाफ मुकदमा, 22 को सुनवाई

महराजगंज: फ़िल्म पद्मावती के खिलाफ विरोध थमने का नाम ही नही ले रहा है, आज महराजगंज के सीजेएम न्यायालय में मानवाधिकार कार्यकर्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार पान्डेय ने फ़िल्म पदमावती के निर्माता एवं निर्देशक संजयलीला भंसाली के खिलाफ 156(3) सी0आर0पी0सी0 का मुकदमा दाखिल किया है। सीजेएम महराजगंज ने मुकदमे की अगली सुनवाई 22 नवंबर को मुकर्रर की है।  

 

यह भी पढ़े: सैनिकों के अपमान पर मानवाधिकार कार्यकर्ता ने विद्या बालन को भेजा कानूनी नोटिस

विनय कुमार पान्डेय ने अपने वाद में कहा कि फ़िल्म पदमावती के निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फ़िल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत कर दिखाया है, जिससे इस फ़िल्म का पूरे देश भर में भारी विरोध हो रहा है। उनका कहना है कि इसी कारण फिल्म से देश के कई लोग छुब्ध हैं। भंसाली ने फिल्म के जरिये धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। 

यह भी पढ़े:महराजगंज: एडवोकेट विनय पांडेय ने यूपी सीएम से की मांग, राज्य में फिल्म पद्मावती को किया जाये बैन

 इससे पहले पान्डेय उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ से भी फ़िल्म पदमावती पर उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। 

Exit mobile version