महराजगंज: एक सदस्य ने अब तक नहीं की जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये वोटिंग

डीएन संवाददाता

महराजगंज में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये मतदान तीन बजे संपन्न होने वाला है, लेकिन अब तक कुछ सदस्य वोटिंग के लिये नहीं पहुंचे है। डाइनामाइट न्यूज में जानिये कौन हैं वे सदस्य, जिन्होंने अब तक नहीं किया मतदान



महाराजगंज: जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये मतदान तीन बजे संपन्न होने वाला है, लेकिन अब तक कुछ सदस्य वोटिंग से गैरहाजिर हैं। मतदान के लिये इन सदस्यों के अब तक न पहुंचने से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। कुछ समय पहले तक कुल चार सदस्य मतदान से नदरद थे लेकिन 47 में अब तक 46 पंचायत सदस्य वोटिंग कर चुके हैं। ऐसे में केवल एक सदस्य का इंतजार किया जा रहा है। पढिये पूरा अपडेट 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

जनपद में अब तक लगभग 1 बजे दोपहर तक 43 पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष के मतदान के लिये पहुंच चुके हैं। कुल 47 सदस्यों में से चार सदस्य अब भी वोटिंग से नदारद हैं।

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

जो सदस्य इस खबर को लिखे जाने तक मतदान मतदान के लिये नहीं पहुंचे थे, उनमें पार्वती वार्ड 24, बाबुराम वार्ड नंबर वार्ड 12, जमीउल्ला वार्ड वार्ड वार्ड 16, और रामवती वार्ड 21 शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

इस खबर के प्रकाशन के ठीक पहले मतदान केंद्र पर मौजूद डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक वार्ड नंबर 16 से जमीउल्ला वोटिंग के लिये पहुंच गये हैं, वे मतदान करने वाले है।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

वार्ड नंबर 16 से जमीउल्ला के वोटिंग के लिये पहुंचने के बाद भी तीन सदस्य अब भी मतदान के लिये नहीं पहुंच सके, जिनका न केवल सबको इंतजार है बल्कि चर्चाएं भी जोरों पर है। 

इस खबर से जुड़ा अंतिम अपडेट के मुताबिक 47 पंचायत सदस्यों में से अब केवल एक सदस्य रामवती देवी-वार्ड 21 ही वोटिंग के लिये नहीं पहुंची है।  उनका इंतजार जारी है।










संबंधित समाचार