महराजगंज में कमिश्नर, डीआईजी व एसपी की दिखी सख्ती, वोटिंग प्रतिशत में भारी उछाल

डीएन ब्यूरो

भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित महराजगंज जिले में शांतिपूर्ण मतदान एक बड़ी चुनौती था। नौतनवा में हुए बवाल के बाद निष्पक्ष चुनाव का प्रशासन पर औऱ भी ज्यादा दबाव था। बढ़ा हुए मतदान प्रतिशत लोकतंत्र की मजबूती की कहानी खुद ब खुद बयां कर रहा है।

सिसवा के एक बूथ पर कमिश्नर और डीआईजी
सिसवा के एक बूथ पर कमिश्नर और डीआईजी


महराजगंज: जिले में 65 फीसदी से भी ज्यादा मतदान की खबर है। वोटिंग के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी व्यूह रचना की थी। सुरक्षा व्यवस्था के बेहद कड़े चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे।

डाइनामाइट न्यूज़ के चुनावी संवाददाताओं के मुताबिक निष्पक्ष चुनाव के पीछे पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह की सधी हुई रणनीति थी। उन्होंने सभी एएसपी, सभी सीओ और थानेदारों को सख्ती से कह दिया था कि लापरवाही पर वे किसी को छोड़ेंगे नही, नतीजा था..सभी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। एसपी को सीडीओ राम सिंहासन प्रेम के साथ जिले की सभी नगरपालिकाओं औऱ नगर पंचायतों को भ्रमण करते हुए देखा गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: वोटिंग से पहले डाइनामाइट न्यूज पर एसपी आरपी सिंह LIVE..कहा- मतदान में गुंडई बर्दाश्त नही

एलआईयू की भूमिका भी मतदान के दिन सराहनीय रही।

एसपी आरपी सिंह और सीडीओ राम सिंहासन एक मतदान केन्द्र पर

इधर हमारे संवाददाता के मुताबिक गोरखपुर से कमिश्नर अनिल कुमार और डीआईजी नीलाब्जा चौधरी भी जिले में मतदान का जायजा लेते रहे।

यह भी पढ़ें | कड़ी सुरक्षा के बीच महराजगंज में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, 65 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

(महराजगंज जिले में निकाय चुनाव की पल-पल की अपडेट के लिए डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप.. 9999450888 पर मिस्ड काल कर नि:शुल्क डाउनलोड करें)

 










संबंधित समाचार