महराजगंज: पुलिस अधीक्षक से वोटिंग में देरी की शिकायत

डीएन संवाददाता

महराजगंज में निकाय चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच एक वोटर ने पुलिस अधीक्षक से मतदान प्रक्रिया में देरी की शिकायत की।



महराजगंज: निकाय चुनाव के लिये जारी मतदान के बीच एक वोटर ने पुलिस अधीक्षक से मतदान प्रक्रिया में देरी और ज्यादा समय लेने की शिकायत की। वोटर की शिकायत को पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुना।

पुलिस अधीक्षक ने मुख्य वोटर की शिकायत पर विकास अधिकारी से बात करके इसका निवारण कराने को कहा। 

यह मामला मतदान के लिये बने बूथ संख्या 31,कन्या जूनियर हाईस्कूल सरोजनी नगर कक्ष संख्या-2 है। यहां वोट डालने आये मतदाता का कहना है कि चुनाव कर्मी मतदान प्रक्रिया में देरी कर रहे है, जिससे मतदाताओँ को परेशानी झेलनी पड़ रही है। 

(महराजगंज जिले में निकाय चुनाव की पल-पल की अपडेट के लिए डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप.. 9999450888 पर मिस्ड काल कर नि:शुल्क डाउनलोड करें)










संबंधित समाचार