Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: जानिये इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एपीएफ की फायरिंग का पूरा मामला, तस्करी पर बहस, गोलीबारी में गई युवक की जान

भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली सुरक्ष कर्मियों द्वारा फायरिंग में एख निर्दोष युवक की मौत हो गई है। सीमा और आसपास के गांवों में अब भी तनाव बना हुआ है। डाइनामाइट न्यूज की इश रिपोर्ट में जानिये आखिर कैसे हुई यह घटना
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: जानिये इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एपीएफ की फायरिंग का पूरा मामला, तस्करी पर बहस, गोलीबारी में गई युवक की जान

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर आज सुबह नेपाल की सशस्त्र पुलिस फोर्स (एपीएफ) के जवानों की फायरिंग में एक निर्दोष युवक की जान चली गई। मृतक युवक अपने पिता दवाई लेने के लिए सीमा के पगडंडी से होते हुए भारत के बहुआर में स्थित एक निजी चिकित्सालय पर दवा लेने आया था। युवक की मौत के बाद स्थानीय गांव और क्षेत्र में तनाव बना हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज को स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नेपाल की सशस्त्र पुलिस फोर्स का घटना से पहले तस्करों से कुछ विवाद हुआ था। विवाद के बाद एपीएफ के जवान और नागरिक के बीच भी बहस हुई। बहस के बाद गाली गलौज होने पर एपीएफ ने फायरिंग की, जिससे युवक घायल हो गया। 

 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नेपाली नागरिक अविनाश राजभर भारत में अपने पिता के लिए दवा लेने आया था। नेपाली नागरिक अविनाश और एपीएफ के जवानों के साथ तस्करों को ढील और जरूरी कार्य करने वाले लोगों को आने-जाने पर रोकने को लेकर विवाद हुआ था। नेपाली नागरिक का कहना था कि तस्कर सीमा पार जा सकते हैं लेकिन आम आदमी दवाई के लिये नहीं।

कुछ लोगों का कहना है कि युवक की इस बात को लेकर नेपाली जवान आपा खो बैठे। दोनों के बीच पहले बहस के साथ साथ गाली गलौज हुई फिर नेपाली एपीएफ के जवान ने गुस्से में आकर नेपाली नागरिक के ऊपर फायरिंग झोंक दिया।

घायल युवकी की बाद में इलाज के लिए जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गयी। गोली लगने से मचतक युवक नेपाल के नवलपरासी जिले के कठहवा का निवासी था।

Exit mobile version