Site icon Hindi Dynamite News

करोड़ों का मनरेगा घोटाला: डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुँचते ही पीडी ने बंद करवाया दरवाजा, कौन सा राज चाहते हैं छिपाना?

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के लगभग आधा दर्जन ब्लॉकों में करोड़ों के मनरेगा घोटाले को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों को एक बड़ी और एक्सक्लूसिव खबर बताने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज ने इस घोटाले का खुलासा किया था। अब इस केस में आरोपों में घिरे अफसरों से पूछताछ हो रही है। पढ़िये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
करोड़ों का मनरेगा घोटाला: डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुँचते ही पीडी ने बंद करवाया दरवाजा, कौन सा राज चाहते हैं छिपाना?

महराजगंज: जनपद के लगभग आधा दर्जन ब्लॉकों से जुड़े करोड़ों रूपये के मनरेगा घोटाले का डाइनामाइट न्यूज ने बखूबी खुलासा किया था। अब इस घोटाले की जांच आखिरी दौर में हैं। घोटाले के आरोपो में घिरे अधिकारियों से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है। विकास भवन के परियोजना निदेशक (पीडी) के कमरे में घोटालों में घिरे अधिकारियों से पूछताछ जारी है। लेकिन डाइनामाइट न्यूज़ की टीम के पहुँचते ही पीडी ने दरवाजा बंद करवा दिया, जिससे सवाल उठता है कि क्या वे इस घोटाले जुड़े राज छिपाना चाहते हैं? 

 बता दें कि जिले के परतावल ब्लॉक, घुघुली ब्लॉक, सदर ब्लॉक और मिठौरा समेत आधा दर्जन ब्लॉकों में करोड़ों से भी ज्यादा का मनरेगा घोटाला उजागर हुआ हैं। इस मामले में जिन अधिकारियों पर सीधा आरोप लगा है, उनमें परतावल और घुघुली ब्लॉक के बीडीओ प्रवीण शुक्ला के अलावा पीडी मनरेगा रामकरण पाल, डीसी मनरेगा अनिल चौधरी समेत कई लोग शामिल हैं। आरोपों को लेकर आज विकास भवन के पीडी कार्यालय में साइबर सेल के साथ कोतवाली पुलिस समेत और कई टीमें इन अफसरों से पूछताछ करने में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज टीम को देखकर चौंके अफसर

आरोपों से घिरे अफसर और कर्मचारी पुलिस के तीखे सवालों का जवाब दे रहें। खुद के ही कार्यकाल में करोड़ो का मनरेगा घोटाले के आरोप में खुद ही जांच टीम का हिस्सा होने के बाद भी इन सभी के चेहरों पर खौफ देखा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कई अफसरों से तो पुलिस के सवालों का जवाब देते नहीं बन पा रहा है, जिससे वे ज्यादा खौफजदा हैं।

क्या कोई राज छिपाना चाहते हैं परियोजना निदेशक

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम जब इस पूछताछ और जांच प्रक्रिया को कवर करने पहुंची तो पीडी ने दरवाजा बंद करवा दिया। पीडी समेत घोटाले के मास्टर माइंड माने जा रहे वीडियो प्रवीण शुक्ला ने दरवाजे को बंद करवा दिया। अब बड़ा सवाल यह है कि बंद कमरे में आखिर पीडी घोटाले से जुड़े क्या राज छुपाना चाहते हैं? 

Exit mobile version