Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बैंकों में पुलिस का चेकिंग अभियान, सुरक्षित रहने के तरीके बताए

जिले में बैंकों में सुरक्षा को लेकर लगातार चेकिंग अभियानों के साथ साथ बैंक में लेनदेन के बाद कैसे सुरक्षित अपने गंतव्‍य तक जाएं इसकी भी जानकारी दी जा रही है। ऐसा ही एक अभियान कोल्‍हुई थाना क्षेत्र की पुलिस ने चलाकर लोगों को जागरूकर करने का कार्य किया। डाइनामाइट न्‍यूज पर पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बैंकों में पुलिस का चेकिंग अभियान, सुरक्षित रहने के तरीके बताए

महराजगंज: जिल के कोल्हुई की बैंकों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही बैंक में अपने कार्य के लिए पहुंचे लोगों को सुरक्षित रहने के विशेष तरीके भी बताए। 

पुलिस ने लोगों को बताया कि बैंक रुपये लेकर निकलने के बाद जाए रास्‍ते में किसी भी सूनसान जगह पर न रुकें। साथ ही किसी भी अनजान को बाइक आदि पर न बिठाएं। साथ ही  बैंक के अंदर आने वाले लोगों को खास चेतावनी की अंदर जाने से पहले बाइक को लॉक अवश्‍य करें। बैंक से वापस जाते समय अपने आस-पास किसी संदिग्‍ध को देखें तो पुलिस को तत्‍काल सूच‍ित करें।

बैंक के बाहर लोगों को बाइक लॉक करके खड़ी करने के बारे में बताती पुलिस 

कोल्हुई एसओ सतीश कुमार सिंह ने टीम के साथ बैंको, ग्राहक सेवा केंद्रों पर चेकिंग अभियान चलाया। साथ ही उन्‍होंने कहा कि लोगो की सुरक्षा के लिए हर रोज बैंक पर जाकर चेकिंग की जा रही है।

Exit mobile version