महराजगंज: विदेश भेजने के नाम पर ठगी के शिकार युवक की थाने में भी नहीं सुनवाई

जिले में विदेश भेजने के नाम पर ठगी के शिकार हुए युवक को श्‍यामदेउरवा के थानेदार लगातार दौड़ा रहे हैं लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है। पहले उससे एक ठग ने रुपये ले लिए अब पुलिस कार्रवाई के बजाया कार्रवाई न करके केवल हीला हवाली कर रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2019, 7:06 PM IST

महराजगंज: विदेश भेजने के नाम पर महराजगंज का एक युवक ठगी का शिकार हो गया। ठगी के शिकार युवक ने श्यामदेउरवा थाने में रिपोर्ट लिखवाने गया। तब वहां के थानेदार निर्भय सिंह उसे लगातार इधर उधर की बात कहकर टालमटोल करने में लगे हुए हैं। उन्‍होंने कई बार यह कह कर ठग को वापस भेज दिया कि तुम ठगी करने वाले को पकड़कर लाओ तब रिपोर्ट लिखेंगे।

ठगी का शिकार हुआ युवक

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इब्राहिम खान अपने पुत्र आजम खान को विदेश भेजना चाहता था। जिसके लिए उसने श्यामदेउवा थाने के छपिया में अलहिन्द टूर ट्रैवल्स के मालिक अफजल को 72 हजार रुपये दिए थे। यह पैसे उसने दो किस्‍तों के माध्‍यम से खातों में जमा करवाए थे। जिसके बदले में ट्रैवेल्‍स मालिक ने उसके बेटे आजम को विदेश भेजा। 

जिसके बाद उसके लड़के ने बताया वहां उसे वैसी सुविधा और तन्‍ख्‍वाह नहीं मिली जैसा कि ट्रैवेल्‍स वाले ने बताया था। इसके कुछ दिन बाद उसका लड़का भी वापस आ गया।  

पीड़ित ने जब ट्रैवेल्‍स वाले से रुपये वापस मांगे तो उसने वापस नहीं दिए। इस पर वह और उसका बेटा थाने शिकायत करने पहुंचे थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।

Published : 
  • 29 May 2019, 7:06 PM IST

No related posts found.