महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सचिवों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर से रुके गांवों के विकास कार्य, प्रधानों में उलझन, सात सचिवों पर 96 गांवों की जिम्मेदारी

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सचिवों के ताबड़तोड़ ट्रांसफर और पोस्टिंग के खेल से कई गांवों के प्रधान का बुरा हाल है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 July 2023, 3:14 PM IST

लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में एक माह में पांच सचिवों के ट्रांसफर व पोस्टिंग के खेल में कई गांवों के प्रधान का बुरा हाल है। कई गांवों काविकास कार्य रुक गया है तो कई ग्रामसभाओं में प्रमाणपत्रों को बनवाने के लिए जनता ब्लॉकों का चक्कर काटने को मजबूर है। 

लक्ष्मीपुर ब्लॉक में मात्र माह भार के भीतर ही पाँच सचिवों का ट्रांसफर हो गया है। इसमें रामकिशुन गुप्ता, आशुतोष आर्या,राम केशव, दिनेश, अश्विनी पटेल शामिल हैं। इसमें तीन सचिवों का ट्रांसफर हुआ जबकि एक सचिव को जिले पर अटैच कर दिया गया है। 

चर्चाओं का बाजार गर्म
एक तरफ ब्लॉक सचिवों की कमी से जुझ रहा,वहीं दूसरी तरफ लगातार सचिवों के ट्रांसफर पोस्टिंग से गांवों के प्रधानों में भी खासी नाराजगी देखी जा रही है। ब्लॉक के एक सचिव के कारनामे की चर्चा जोरों पर है और उसकी चर्चा जोरों पर है।

नाम न छापने की शर्त पर ब्लॉक के ही एक अधिकारी ने बताया कि एक सचिव मनमाने तरीके से जिले से सेटिंग से बिना ब्लॉक से रिलीव किए ही अपना ट्रांसफर दूसरे ब्लॉक में करा कर वहाँ ज्वाइन भी कर लिये हैं।

प्रधानों में भारी नाराजगी
लगातार सचिवों के ट्रांसफर हो जाने से अब मात्र सात सचिवों के भरोसे 96 गांवों की जिम्मेदारी है। कई गांवों के प्रधानों का कहना है एक सचिव के आये छह माह भी नहीं बीते कि वो ट्रांसफर करा लेते हैं। जिससे गांवों के विकास और बजट भुगतान प्रक्रिया में खासी दिक्कत होती है। गांवों का विकास भी इससे रुक हो जाता है।

सचिवों की कमी से जूझ रहा ब्लॉक
इस मामले में लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ज्वाइंट BDO विजय मिश्रा ने बताया कि ब्लॉक में सचिवों की कमी है, जिसके लिए BDO साहब ने उच्चधिकारियों को पत्र लिखकर सचिवों की माँग की है। इस समय सात सचिवों पर 96 गांवों की जिम्मेदारी है।

Published : 
  • 14 July 2023, 3:14 PM IST

No related posts found.