महराजगंज: फरेन्दा में दबंगों ने किया चाकू और सरिया से हमला, युवक बुरी तरह जख्मी, जानिये दो पट्टीदारों में रंजिश का पूरा मामला

महराजगंज जनपद के फरेन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बारातगाड़ा टोला कुआवल में दो पट्टीदारों के बीच मारपीट और दबंगों के हमले का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 May 2023, 3:43 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): फरेन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बारातगाड़ा टोला कुआवल में दबंगई का बड़ा मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश को लेकर यहां दो पट्टीदारों के बीच हुई मारपीट हुई। दबंगों ने चाकू और सरिया से हमला करके में एक युवक को बुरी तरह घायल हो गया है। पीड़ित ने मामले को लेकर पुलिस को अपनी तहरीर दी है, जिस पर जांच जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सभा बारातगाड़ा टोला कुआवल निवासी राम अवध पुत्र पांचू का आरोप है कि दबंगों ने उस पर हमला करके उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

फरेंदा थाना पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में राम अवध ने लिखा है कि गांव के ही राम जियावन, आलोक और राजकुमार ने 25 मई को उसके घर पर आकर पुरानी रंजिश को लेकर उसे गाली गलौच देनी शुरू की। विरोध करने पर आरोपियों ने उस पर लोहे की रॉड व (चाकू) धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसके हाथ-पैर व सर में काफी चोट लग गयी। गांव वालों व उसके परिजनों के बीच बचाव करने पर दबंग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।

इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता द्वारा दूसरे पक्ष से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वे घर पर मौजूद नहीं मिले, जिस कारण आरोपों को लेकर उनका बयान सामने नहीं आ पाया।
 

Published : 
  • 31 May 2023, 3:43 PM IST

No related posts found.