Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: धूमधाम और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

जनपद में आज धूमधमा के साथ गणेश प्रतिमाओं को रविवार की देर शाम ग्राम किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: धूमधाम और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

सिसवा बाजार/महराजगंज:  सिसवा कस्बे में स्थापित लगभग एक दर्जन गणेश प्रतिमाओं को रविवार की देर शाम ग्राम सभा बीजापार स्थित खेखड़ा नाले में विसर्जित किया गया। गणेश प्रतिमा के समापन पर प्रतिमाओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली, व पालकी के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से भ्रमण कराया गया। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मुस्तैदी के साथ तैनात रहे।

रविवार को अपराह्न 3 बजे नगर में स्थापित लगभग एक दर्जन गणेश प्रतिमाएं परंपरागत तरीके से इस्टेट परिसर में पहुंचाई गईं। जिसके बाथ गणेश प्रतिमाओं को पुलिस प्रशासन ने पहले से वितरित नंबरों के आधार पर आगे बढ़ाया। 

सबसे आगे हिन्दू कल्याण मंच श्री श्री गणेश पूजा समिति, रामजानकी मंदिर,अमरपुरवा चौहारा नौका टोला, सब्जी मंडी, गोपालनगर,  प्रतिमाओं को नगर के प्रमुख मार्गों से नगर भ्रमण कराते हुए देर शाम खेखड़ा नाले में पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन कर दिया गया।  
इस दौरान अपने छतों पर खड़े और दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं। 

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, क्षेत्रधिकारी सुनील दत्त दुबे, महिला थाना प्रभारी निरिक्षक रंजना ओझा, कोठीभार थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, चौकी प्रभारी नीरज राय, लेखपाल अखिलेश सिंह, एसआई तारकेश्वर वर्मा, कांस्टेबल प्रमोद खरवार, हिंमाशु राय, सहित छः थानों के एसओ व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
 

Exit mobile version