Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में टला बड़ा हादसा, बची कई लोगों की जान, मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में गुरुवार की दोपहर एक टला बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। लेकिन घटना से लोगों में भारी हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट और जानिये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में टला बड़ा हादसा, बची कई लोगों की जान, मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: जनपद में गुरूवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, कोल्हुई के लोटन रोड पर चंदनपुर के पास एक विशाल पेड़ बीच सड़क पर अचानक टूटकर गिर गया है। यह सड़क अक्सर व्यस्त रहती है और यहां से राहगीरों और वाहन हर समय गुजरते रहते हैं। लेकिन, इसे संयोग ही समझा जायेगा कि इस हादसे के वक्त कोई वाहन या व्यक्ति  इस पेड़ की चपेट में नहीं आया। 

जानकारी के मुताबिक कोल्हुई थाना क्षेत्र के लोटन रोड पर चंदनपुर में रोड के किनारे लगा एक विशाल पेड़ दोपहर में अचानक गिर गया है। पेड़ गिरने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ये सड़क सिद्धार्थनगर जिले को जोड़ती है। इस रास्ते से हमेशा हर वक्त सैकड़ों गाड़ियां गुजरती रहती है। पेड़ गिरने से कुछ ही क्षण पहले सवारियों से भरे एक ऑटो ने इस जगह को क्रॉस किया है। गनीमत रही की पेड़ किसी राहगीर या गाड़ी पर नहीं गिरा।

Exit mobile version