Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: स्वच्छता संदेश के लिये बड़ी संख्या में शामिल छात्र-छात्राओं ने निकाली भव्य रैली, देखिये VIDEO

स्वच्छता का संदेश देने के लिये कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रविवार को नगर में भव्य और शानदार रैली निकाली। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये छात्रों की रैली का यह वीडियो
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: स्वच्छता संदेश के लिये बड़ी संख्या में शामिल छात्र-छात्राओं ने निकाली भव्य रैली, देखिये VIDEO

महराजगंज: पूरे जनपद वासियों को स्वच्छता का संदेश देने के लिये रविवार को कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक भव्य और मनमोहक जागरूकता रैली का आयोजन किया। पूरे नगर से गुजरी इस रैली में देश भक्ति के गीत गूंजते रहे और छात्र भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते रहे। जिस किसी ने भी छात्रों की इस रैली को देखा वह प्रसन्न हो उठा।

पूरे नगर को साफ रखने समेत पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश देने के लिये निकाली गई रैली में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। आधा दर्जन स्कूल के छात्र और छात्राओं ने मिलकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। रैली में एनसीसी के छात्र और छात्राएं भी शामिल रहे। 

Exit mobile version