Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: शत चंडी महायज्ञ की कलश यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, गजराज बने आकर्षण का केंद्र

थाना परसा मालिक के ग्राम बिशुनपुरा में शत चंडी महायज्ञ के आयोजन के मौके पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों समेत भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: थाना परसा मालिक के ग्राम बिशुनपूरा में शत चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कलश यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कलश यात्रा में सबसे आगे चल रहे गजराज हाथी लोगों और श्रद्धालुओं के लिये आकर्षण का केंद्र बना रहा।

कलश यात्रा निकालती कन्याएं

 

इस दौरान आयोजित कलश यात्रा बिशुनपुरा और दोगहरा के मध्य में स्थित दुर्गा माता मंदिर (कारड़ माता मंदिर) से चलकर ग्राम बिशुनपूरा असुरैना कोहर गद्दी से होकर देवघट्टी महाव नाला से जल भर कर फिर दुर्गा माता के मंदिर में पहुंचीl इसमें लगभग 250 कन्याओं ने कलश उठाया।

जंगल से सटे इस छोटे से गाँव में सत चंडी महायज्ञ में कई क्षेत्रों के लोग जुटे।

इस मौके पर अशोक यादव, चींकू यादव महायज्ञ का आयोजन कर्ता, सत्य विजय यादव पूर्व प्रधान, मोनू यादव, अनिल सिंह, सावन सिंह, गोविंद यादव, अखिलेश पांडे, डब्लू त्रिपाठी, सूरज, दिनेश यादव, पवन, अमित यादव, सुरेन्द्र त्रिपाठी तथा बिशुनपूरा दोगहरा असुरैना आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कलश यात्रा मे आस-पास के गाँवों को मिलाकर लगभग 1000  से अधिक लोग सम्मिलित हुए l
 

Exit mobile version