Site icon Hindi Dynamite News

महाराजगंज: होली के रंग में पड़ा भंग, जमकर मारपीट, पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों को उठाया

महाराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में होली के उत्सव के दौरान कपड़े फाड़ने के विवाद मारपीट में बदल गया। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को उठा लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराजगंज: होली के रंग में पड़ा भंग, जमकर मारपीट, पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों को उठाया

जोगिया (महाराजगंज): घुघली थाना क्षेत्र में मंगलवार को होली के रंग में भंग पड़ गया। यहां डीजे पर नाच-गाकर होली का जश्न मनाने के दौरान कपड़ा फाड़ने का विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। पुलिस ने इस मामले में पूर्व प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों को उठा लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्राम सभा रामपुर बलडीहा में मंगलवार दोपहर में पूर्व प्रधान दिनेश जायसवाल, उनके भतीजे गोलू जायसवाल और गांव के कुछ अन्य लोग डीजे पर नाच गाकर होली का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान किसी ने पूर्व प्रधान के भतीजे को धक्का दे दिया। पूर्व प्रधान का भतीजा नीचे गिर गया और गांव के अन्य युवक ने उसका कालर पकड़ लिया। गांव के अन्य युवकों ने इसे कपड़े फाड़ने की प्रथा समझ कर एक दूसरे के कपड़े फाड़ने लगे।

देखते ही देखते इस मामले में बड़ा रूप ले लिया। विवाद गहराने के बाद वहां मारपीट होने लगी। गांव से किसी ने हाथापाई की पुलिस को सूचना दी। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत 6 लोगों को उठा लिया और हिरासत में ले लिया।

पुलिस इस मामले में दिनेश जायसवाल पूर्व प्रधान, गोलू जायसवाल पुत्र सुभाष जायसवाल भतीजा पूर्व प्रधान, सिवपूजन, जैनेंद्र, संत गुप्त, निखिल यादव को उठाकर थाने लाई है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version