Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सम्पूर्ण समाधान दिवस में भारी लापरवाही, सोते मिले अफसर, अधिशासी अभियंता समेत सात अफसर रहे लापता, कार्यवाही के आदेश

नौतनवां तहसील में जनपद स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे कई जिला स्तरीय अधिकारी लापता रहे। इसके अलावा फरेंदा के समाधान दिवस में अफसर सोते पाए गए ,सीडीओ ने कार्यवाही का आदेश दे दिया है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरी खबर।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सम्पूर्ण समाधान दिवस में भारी लापरवाही, सोते मिले अफसर, अधिशासी अभियंता समेत सात अफसर रहे लापता, कार्यवाही के आदेश

महराजगंज: नौतनवा तहसील के सभागार में जनपद स्तरीय समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में  कुल 182 मामले पेश आये, जिसमें 12 मामलों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।

शेष मामलों के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्रतापूर्वक और नियमानुसार वादों को निस्तारित किया जाय। उन्होंने पुलिस व राजस्व संबंधी मामलों में संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय भ्रमण कर मामलों को निस्तारित करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा फरेंदा तहसील में समाधान दिवस के दौरान अधिकारी सोते पाए गए। और सम्पूर्ण समाधान दिवस में कई ऐसे अधिकारी है जो लापता रहे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पीओ डूडा, एडी मत्स्य, जिला सेवायोजन अधिकारी, एक्सईएन जल निगम आतिफ हुसैन, एक्सईएन आरईडी, जिला होमियोपैथ चिकित्सा अधिकारी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी समेत सात लोग अनुपस्थित पाए गए। जिन पर सीडीओ ने कार्यवाही करने का आदेश दिया है। 

उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत मामलों में गंभीरता दिखाते हुए मामलों को यथाशीघ्र निस्तारित करने हेतु सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
            सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एसडीएम नौतनवां मुकेश कुमार, पीडी रामदरश चौधरी, एसडीएम न्यायिक अरविंद कुमार व अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version