Site icon Hindi Dynamite News

DN Exclusive: महराजगंज जिले का सिंचाई विभाग चर्चा के केन्द्र में, विभाग में नहीं चल रहा सब कुछ ठीक-ठाक

महराजगंज जनपद में इन दिनों सिंचाई विभाग चर्चा में बना हुआ है। कारण यह है की इस विभाग में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। शासन में जुगाड़ के सहारे कुछ इंजानियर जिले में अंगद की तरह पांव जमाये हुए हैं। डाइनामाइट पर जानिये पूरा खेल
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: जनपद के सिंचाई विभाग के इंजीनियर इन दिनों परेशान नजर आ रहे हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दस वर्षों से अधिक जो एई और जेई मंडल में अपने सेटिंग के बदौलत अंगद की तरह पांव जमा कर पड़े हुए हैं उनके ऊपर शासन की नजरें टेढ़ी हो गयी हैं। 

ऊपर से अपने-अपने सेटिंग के दम पर कमाऊ डिविजन का चार्ज लेकर तीन वर्षों से अधिक मलाई काट रहे लोगों की विभागीय शिकायतें भी खूब हुई हैं और आधा दर्जन से अधिक जाचें पेंडिंग है। 

अब देखना यह है कि कौन–कौन अपने सेटिंग में कामयाब होता है और कौन–कौन नाकामयाब।

जब डाइनामाइट न्यूज़ ने इस तबादले नीति के बारे में शासन के सूत्रों से बात की तो उन्होंने बताया की नई तबादला नीति आने वाली है लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी की इस नीति से जनपद में अपने सेटिंग के दम पर अंगद की तरह वर्षों से मलाईदार डिवीजनों पर तैनात किन इंजीनियरों को निपटाया जायेगा।

महराजगंज सिचाई विभाग के विभिन्न डिविजनों में तैनात दो सहायक अभियंता और आधा दर्जन जेई का निकाय चुनाव बाद लगभग बोरिया बिस्तर बंधना तय माना जा रहा है। हालांकि इनमें से कई लोग शासन में अभी से परिक्रमा करना शुरु कर दिए हैं।

अभिशासी अभियंता की पोस्टिंग हुई होल्ड

यूपी का महराजगंज ऐसा इकलौता जिला है जहां बी गैप बंधे पर मरम्मत के नाम पर भारी भरकम बजट प्रति वर्ष आता है लेकिन मरम्मत अधूरा ही रहता है और बाढ़ से लोगों को दो-चार होना पड़ता है। जब इसकी आशंका शासन को हुई कि जरुर दाल में कुछ काला है तो एक वर्ष पहले शासन ने बी-गैप के लिए अलग से अधिशासी अभियंता की पोस्टिंग का निर्णय लिया लेकिन कुछ खिलाडि़यों ने सेटिंग कर के अलग से होने वाली अधिशासी अभियंता की पोस्टिंग होल्ड करा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ के सूत्रों के अनुसार अभी बी गैप पर लगभग 150 करोड़ की मरम्मत और सीसी ब्लॉक का कार्य चल रहा है। जिसमें बंदरबांट की शिकायत शासन तक पहुंची हुई है। अब निकाय चुनाव बाद कुछ बड़ा होने की आशंका जताई जा रही है।

Exit mobile version