Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सड़क हादसे में मृत पनियरा के दरोगा नरेन्द्र राय को गार्ड ऑफ ऑनर

सड़क हादसे में मृत पनियरा थाने के दरोगा नरेन्द्र राय को पुलिस लाइन में जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की। दरोगा की असमय हुई मौत से पूरा पुलिस महकमा सदमे में है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: पनियरा थाने में तैनात दरोगा नरेंद्र बहादुर राय को पुलिस लाइन स्थित फायर सर्विस के पास आज गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय और पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह समेत कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिवंगत दरोगा को श्रद्धांजलि अर्पित की और नम आंखों से अंति विदायी दी। 

नरेंद्र बहादुर राय की बीती रात एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। आज शव का पोस्टमार्टम करने के बाद प्रशासन ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

 पुलिस ने गार्ड ऑफ़ ऑनर देकर दिवंगत दरोगा के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों के मुताबिक नरेंद्र राय का अंतिम संस्कार गोरखपुर राजघाट पर होगा।

मृतक दारोगा नरेंद्र राय पनियरा थाने में लगभग एक साल से तैनात थे और वह मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले थे। इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमें में मातम छा गया है।

Exit mobile version