महराजगंज: धांधली की शिकायत पर ग्राम प्रधान और समर्थकों ने ग्रामीणों संग की मारपीट
राशन वितरण और विकास कार्य मे अनियमितता की शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों से ग्राम प्रधान व उसके समर्थकों द्वारा मारपीट की गयी। इस घटना में कुछ ग्रामीणों को चोटें भी आई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
परतावल (महरजगंज): परतावल ब्लॉक के बैंनकटीयाँ में राशन वितरण और गांव में विकास कार्यो में हो रही धांधली की शिकायत करने गये ग्रामीणों पर आरोपी प्रधान ही भारी पड़ गये। ग्राम प्रधान मनोज कुमार और उनके समर्थकों ने ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: तालाबों में तब्दील हुई सड़कें, बरसात में बहा स्वच्छता अभियान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब गांव वालों ने अपनी शिकायतों को बताने के लिए प्रधान के पास पहुंचे जहाँ बातों ही बातों में झड़प हो गई और बात हाथापाई से लेकर मार पीट तक बढ़ गयी। ग्राम प्रधान और कुछ असामाजिक तत्त्वों ने मिलकर ग्रामीणो से मारपीट की।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: मानव रहित रेलवे फाटक बंद कराने पहुंची पुलिस टीम को ग्रामीणों ने बैरंग भेजा
इस मारपीट में संजय प्रजापति, कुंदन चौधरी को चोटें आई हैं। गुस्साई भीड़ ने ग्राम प्रधान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच की जा रही है।