महराजगंज: ग्राम सभा करदह में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव, लोगों में आक्रोश
निचलौल विकासखंड के ग्राम सभा करदह को लोग कई तरह की समस्याओं की जूझ रहे है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी लेने के लिये तैयार नहीं दिखता। तमाम तरह की असुविधाएं झेल रहे लोगों का दिन-प्रतिदिन आक्रोश बढ़ती जा रहा है। पूरी खबर..
महराजगंज: सरकार द्वारा ग्रामीणों के विकास के कई तरह के दावे आये दिन किये जाते है लेकिन कई गांव ऐसे भी है जहां बुनियादी सुविधाओं को मुहैय्या कराने में सरकार नाकाम दिख रही है। करदह गाँव की हरिजन बस्ती भी ऐसे ही क्षेत्रों में शामिल है, जहां के लोग कई तरह की सुविधाओं से वंचित हैं।
करदह गाँव की हरिजन बस्ती में नालियाँ जगह-जगह टूटी-फूटी है। जगह-जगह सड़कों पर बहता गंदा पानी दर्शाता है कि क्षेत्र की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जहां-तहां बिखरे कूड़े-करकट के ढ़ेर कई तरह की बीमारियों को निमंत्रण दे रहे है। कहने को यहां सफाई करने वाले भी रखे गये है लेकिन सभी सफाई कार्य से नदारद रहते है। सफाई के अभाव में गंदी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है।
इस बस्ती में लगा इंडिया मार्का हैण्डपंप भी लंबे समय से ख़राब चल रहै है। इस हैण्डपंप के मरम्मत के नाम पर शासन से धन भी निर्गत हो चुका है लेकिन अब तक इसकी ठीक न होना ग्राम प्रधान नीलम गौड़ समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की लापरवाही की पोल खोलता है। यहां रहने वाले लोगों के लिये शुध्द पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है।
इन सभी बुनियादी जरूरतों के अभाव के कारण यहां के ग्रामीण आक्रोशित है। ग्राम प्रधान की इस शिथिलता से सरकार के स्वच्छता अभियान को भी झटका लगा है।