गोरखपुर: आरोपी को गिरफ्तार करने आई पुलिस के साथ मारपीट

डीएन संवाददाता

गोरखपुर में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मार-पीट की और इस बीच आरोपी को भगाने में सफल रहे।

पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प
पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प


गोरखपुर: कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कादिर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन कादिर को गिरफ्तार करने के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस के साथ हाथा पाई की और इस बीच आरोपी भाग गया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: रंगे हाथों पकड़े गये चोर को बिजली के खम्भे से बांधा

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सीओ से अभद्रता करने वाले तीन सिपाहियों को एसपी ने किया निलंबित

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पूर्व प्रधान प्रतिनिधि की हत्या का मुख्य सूत्रधार भी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जाने क्यों मारी थी गोली

लेकिन कादिर को गिरफ्तार करने के मामले में ग्रामीणों ने पुलिस के साथ हाथा पाई करने लगे और पुलिस पर ईट पत्थर और मिट्टी फेंकने लगे। वहां पर ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे इस वजह से गांव वाले पुलिस पर ईट,पत्थर फेंक कर वार करने लगे और आरोपी को भगाने पर सफल रहे। अब इसे पुलिस की मज़बूरी कहे या ग्रामीणों का आतंक।










संबंधित समाचार