महराजगंज: महंगे शौक के चलते चुराई करोड़ों की मूर्तियां

डीएन संवाददाता

महराजगंज में दो चोरों ने अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिये मंदिर से भगवान की मूर्तियां चुरा ली। आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया।



महराजगंज: धर्मपुर मंदिर से भगवान की अष्ट धातु की मूर्ति चोरी होने का आज खुलासा हो गया। सदर कोतवाली के अंतर्गत सीओ मुकेश सिंह ने टीम गठित कर इम मामले की जांच के के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को धर लिया।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े 50 वर्षीय व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या

करोड़ों की मूर्तियां

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने बताया कि आरोपी उपेन्द्र और राजू धर्मपुर बाजार के निवासी हैं। महराजगंज रोड से भैसी पुल पर इनको गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की मूर्ति बरामद की।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में पत्रकार को सरेराह मारी गोली

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

एक करोड़ की मूर्तियां

पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीओ सदर ने बताया कि जौहरी को बुलाकर मूर्तियों का आकलन किया गया। चोरों के पास से बरामद मूर्तियां तकरीबर एक करोड़ की हैं।

पत्रकारों से बात करते सीओ सदर

पैसों की लालच में चोरी

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि महंगे शौक और पैसों की लालच में मंदिर से मूर्तियां चोरी की थी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सिसवा के चंद्रशेखर हत्याकांड में नया मोड़, क्राइम ब्रांच ने कईयों को उठाया

क्या था मामला

29 अगस्त को सदर कोतवाली के धर्मपुर मंदिर से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्तियां चोरी हो गई थीं। ये मूर्तियां अष्ट धातु की बनी हुई थीं, जिसे चोरों ने चोरी कर बेचने का मन बनाया था।
 










संबंधित समाचार