Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर बार्डर पर बांध टूटने से महराजगंज के दर्जनों गांवों पर संकट

गोरखपुर और महराजगंज सीमा पर धानी के पास का गोडियनवा बांध टूटने से लोगों में दहशत का माहौल है और इस कारण दर्जनों गांव पर संकट के बादल छा गये हैं। लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर भाग रहे हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर बार्डर पर बांध टूटने से महराजगंज के दर्जनों गांवों पर संकट

महराजगंज: धानी के पास स्थित गोडियनवा बांध कल रात टूट गया, जिससे दर्जनों गांवों पर संकट मंडरा गया है। लोगों में भारी दहशत है और वे सुरक्षित स्थानों की तलाश में अपना गांव छोड़कर जा रहे हैं। यह बांध गोरखपुर और महराजंगज जिले के बार्डर पर पड़ता है।

बांध टूटने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमों में हड़कप मच गया। आनन-फानन में राहत और बचाव के कार्य शूरू कर दिये गये हैं। फरेन्दा विधायक बजरंगी सिंह को जैसे ही बांध टूटने की सूचना मिली वैसी ही वे मरहठा प्रधान अनिल सिंह समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों साथ वहां पहुंच गये।

बांध टूटने से जिले में बाढ़ की भयावह स्थिति बनी हुई है। लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। बाँध टूटने से घघवा चौराहा समेत करीब दर्जनो गांवो बाढ़ की चपेट में आ गये हैं।

 

Exit mobile version