महराजगंज: कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गोकशी, मौके पर पहुँचे एसपी, अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

महराजगंज जनपद में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गोकशी का गंभीर मामला सामने आया है। सूचना के बाद एसपी दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे। अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गय है। पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2021, 6:28 PM IST

महराजगंज: जनपद में कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गोकशी का गंभीर मामला सामने आया है। सूचना का बाद पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता मौके पर पहुँचे। इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। 

गोकशी का यह मामला चौक थाने के टिकर छावनी गाँव सामने आया है। मौके पर पहुंचकर एसपी प्रदीप गुप्ता ने  जांच के आदेश दिए। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाही में जुट गई है। 

जानकारी के अनुसार भगवान प्रसाद चौहान पुत्र स्वर्गीय ठाकुर चौहान निवासी टिकर छावनी ने तहरीर देते हुए कहा हैं कि जन्माष्टमी के दिन उसका 6 माह का बछिया गायब था। घर के ही पास घुन और कुछ अवसेस मिले। तत्काल पुलिस को सूचना देकर कार्रवाही की मांग की। सूचना पर एसपी पहुँच कर जांच के आदेश दिए। 
चौक पुलिस ने 9 लोग अज्ञात के खिलाफ 457,380,429, 294 A समेत कई तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है। 

Published : 
  • 31 August 2021, 6:28 PM IST

No related posts found.