Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बच्चियों को सिखाये गये आत्मरक्षा के गुर

महराजगंज के सेन्ट जेवियर्स स्कूल में बच्चियों को ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए। इस मौके पर मासूमों ने कई आत्म रक्षा से संबंधित गुर भी सीखे..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बच्चियों को सिखाये गये आत्मरक्षा के गुर

महराजगंज: नगर के सेन्ट जेवियर्स स्कूल में बच्चियों को ताइक्वांडो असोसिएशन के तत्वाधान में आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए। सुरक्षा सबके लिए के नाम से आयोजित इस शिविर ने मासूमों ने आत्मरक्षा के जुड़ी कई चीजें भी शिक्षकों से सीखी। 

इस मौके पर स्कूल के प्रबन्धक रत्नेश चंद्रा ने बताया कि इस प्रशिक्षण का प्रमुख उद्देश्य लड़कियों को घर के बाहर सुरक्षित रखना और अपने आप को बेहतरीन तरीके से समाज में प्रदर्शित करना है। 

स्कूल की बच्चियों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए प्रशिक्षण में खूब रूचि ली। इस प्रशिक्षण को 'सुरक्षा सबके लिए' नाम दिया गया। 'टाटा' टी' के सौजन्य से बच्चों का प्रशिक्षण रखा गया।  

Exit mobile version