Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: मरणासन्न अवस्था में अंत्येष्टि स्थल, सिसवा में सोनबरसा के शमशान घाट का निर्माण अधर में लटका, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज में सिसवा नगर पंचायत के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद भी सोनबरसा के शमशान घाट का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: मरणासन्न अवस्था में अंत्येष्टि स्थल, सिसवा में सोनबरसा के शमशान घाट का निर्माण अधर में लटका, जानिये पूरा अपडेट

सिसवा बाजार/महराजगंज: शासन की मंशा है कि लोगों को उनके हर जरूरत की सुविधाएं समय से मिलती रहे। लेकिन अधिकारी व नेता ही शासन की इस मंशा में बाधा बन बन रहे हैं। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2015,16 में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए सिसवा नगर पंचायत को 1 करोड़ 61 लाख बजट का प्रस्ताव स्वीकृत किया था। लेकिन धन पूरा न मिलने के कारण इस अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में चला गया और निर्माण अधूरा ही रह गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत सिसवा को वर्ष 2015-16 में शहरी क्षेत्रों में अत्योष्टि स्थल के विकास योजना के तहत 1 करोड़ 61 लाख का प्रस्ताव स्वीकृति हुए थे, जो सिसवा के बीजापार में स्थित शमशान के लिए आया था। लेकिन वहां पहले से एक संस्था द्वारा चल रहे कार्य के चलते वह बचत सिसवा विकासखंड के ग्राम सभा सोनबरसा में स्थित अंत्योष्टि स्थल को चिन्हित कर लिया गया। 

शासन द्वारा बचत 1 करोड़ 61 लाख का स्वीकृति हुआ था। बचत मिलने के बाद अत्योष्टि स्थल का निर्माण कार्य तो बहुत तेजी से शुरू कर दिया गया। लेकिन एक वर्ष बाद निर्माण कार्य रूक गया। क्योंकि 1 करोड़ 61 लाख की जगह 80 लाख पचास हजार रुपये ही अत्योष्टि को मिल सके। जिससे निर्माण कर रही संस्था ने उस निर्माण कार्य को रोक दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फिलहाल अत्योष्टि स्थल का बुरा हाल है। गांव के लोग अत्योष्टि भवन पर भूसा व लकड़ी रखा रखे हुए है। सोनबरसा में स्थित अत्योष्टि स्थल पर कुशीनगर सीमावर्ती व आसपास के दर्जनों गांव के लोग शव को जलाने के लिए आते है। लेकिन मूल रूप से सुविधाएं न मिलने के कारण लोगों को कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।

धन की राशि पूरी न मिलने से 7 वर्ष से अत्योष्टि स्थल आज भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है। लेकिन जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे है।

Exit mobile version