Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: एचडीएफसी बैंक के एटीएम से दो हजार की जगह निकला पांच सौ का नोट.. ग्राहक के उड़े होश

महराजगंज जिले में एचडीएफसी बैंक के एटीएम के द्वारा ग्राहक के साथ में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: एचडीएफसी बैंक के एटीएम से दो हजार की जगह निकला पांच सौ का नोट.. ग्राहक के उड़े होश

महराजगंज: क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि एटीएम से 2000 रुपए के नोट निकालने जाएं लेकिन एटीएम आपको 500 रुपए की नोट निकले, लेकिन ऐसा ही एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। महराजगंज जिले के परतावल चौक पर स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम परतावल गोरखपुर रोड पर लगा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बाघ संरक्षण माह पर फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन, एसपी रोहित सिंह सजवान रहे मौजूद 

ग्रामसभा लक्ष्मीपुर निवासी नेसारूल्लाह खान उर्फ आरके 80 हजार रुपए की निकासी के लिए 40 हजार- 40 हजार के दो ट्रांजैक्शन किए। जब रुपया गिनने लगे तो दो हजार के नोटों के बीच पांच सौ का नोट मिला, जैसे ही इस बात का पता चला उनके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पिकअप ने चौराहे पर खड़े 5 लोगों को मारी जोरदार ठोकर, हालत गंभीर

आरके ने इस बात की शिकायत तत्काल एटीएम पर ड्यूटी दे रहे गार्ड से की, गार्ड ने नजदीकी ब्रांच पर सम्पर्क करने को कहा। छपिया ब्रांच पर संपर्क करने पर महराजगंज मेन ब्रांच पर संपर्क करने के लिए कहा गया। कहीं से कोई ठोस जवाब न मिलने के कारण आरके काफी निराश हो गए, उन्हें 15 सौ की चपत लग गई।

Exit mobile version