महराजगंज: सिंदुरिया थाना क्षेत्र के नंदाभार खजुरिया में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को पूर्व प्रधान के पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियारों से प्राण घातक किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सोमवार भोर में दलसिंगार उमर 70 वर्ष पूर्व प्रधान गांव में नहर के तरफ टहलने गए थे। वहां पहले से मौजूद कुछ लोग घात लगा कर बैठे थे। वहां पहुंचते ही पूर्व प्रधान पर आरोपियों ने टांगी, कुल्हाड़ी और पाइप से हमला बोल दिए।
हमले में पूर्व प्रधान की हालत गंभीर बताई जा रही है। डाक्टरों ने घायल पूर्व प्रधान को जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कालेज रैफर कर दिया है। इधर परिजनों के तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।