Site icon Hindi Dynamite News

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर: जिले के कद्दावर नेता और पूर्व राज्यमंत्री शिवेन्द्र सिंह का ऐलान- नहीं लड़ेंगे सिसवा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव

महराजगंज जिले की सिसवा विधानसभा के सबसे बड़े नेता और दशकों तक सिसवा की जनता की रहनुमाई करने वाले सिसवा इस्टेट के नाम से मशहूर पूर्व राज्यमंत्री शिवेन्द्र सिंह ने निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
डाइनामाइट न्यूज़ पर इस वक्त की सबसे बड़ी खबर: जिले के कद्दावर नेता और पूर्व राज्यमंत्री शिवेन्द्र सिंह का ऐलान- नहीं लड़ेंगे सिसवा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव

सिसवा (महराजगंज): पचासों साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब सिसवा की सबसे चर्चित हस्ती और इस्टेट के नाम से मशहूर मृदुभाषी स्वभाव के पूर्व राज्यमंत्री शिवेन्द्र सिंह चुनावी मैदान में नहीं होंगे।

भाजपा के विधायक प्रेम सागर पटेल की वजह से पूर्व राज्यमंत्री शिवेन्द्र सिंह की टिकट भाजपा ने काट दी। इसके बाद से उनके समर्थकों में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है।

शिवेन्द्र सिंह ने भाजपा से टिकट कटने के बाद निर्दलीय नामांकन किया था लेकिन अब सोशल मीडिया पर सामने आकर उन्होंने ऐलान किया है कि वे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन और सह प्रभारी विवेक ठाकुर के परामर्श पर विधानसभा चुनाव से हट रहे हैं। 

शिवेन्द्र सिंह खुद कई बार सिसवा से विधायक रहे हैं और उनके पिता यादवेन्द्र सिंह भी कई बार विधायक औऱ मंत्री रहे। क्षेत्र में उनका बड़ा दबदबा है।

भाजपा द्वारा शिवेन्द्र सिंह अंतिम समय में टिकट काटे जाने से उनके समर्थकों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है। शिवेन्द्र सिंह के भाजपा नेता के रुप में हर गांव में होर्डिंग्स लगे थे और वे खुद लगातार समर्थकों के साथ भाजपा की टिकट घोषित होने के दिन तक भावी भाजपा प्रत्याशी के रुप में सघन प्रचार कर रहे थे लेकिन भाजपा विधायक प्रेम सागर पटेल आखिर में उनकी राह के सबसे बड़े कांटे साबित हुए।

Exit mobile version