महराजगंज: सोमवार की शाम को घुघुली ब्लाक के पूर्व प्रमुख श्रवण सिंह ने 5 कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।
डाइनामाइट न्यू़ज़ संवाददाता के अनुसार मुलाकात के दौरान उनके साथ पनियरा क्षेत्र के नेता सतीश सिंह और संजय यादव भी मौजूद रहे।
इस दौरान इन तीनों ने महराजगंज जिले की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही जिले की वर्तमान राजनीतिक स्थितियों और अफसरों की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया।
जनपद में किसानों की खेती और बारिश नही होने के कारण जनपद को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग पूर्व प्रमुख ने रखी।

