Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, गरीब महिला से लूट, प्रधान-सेक्रेटरी समेत कई के खिलाफ मुकदमा

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर तत्कालीन ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी समेत तीन लोगों के खिलाफ अब गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, गरीब महिला से लूट, प्रधान-सेक्रेटरी समेत कई के खिलाफ मुकदमा

महराजगंज: गरीबों के लिये चलाई जा रही सरकारी योजनाओं में घपलेबाजी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यह नया मामला केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास से जुड़ा हुआ है। जनपद के ठूठीबारी थाने के बकुलडीहा गांव में पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वर्ष 2018-19 में बकुलडीहा गांव निवासी गरीब और अनुसूचित जाति की फूला देवी पत्नी नरसिंह (उम्र 30) ने पहले तो तत्कालीन प्रधान बेचू, दीनानाथ और तत्कालीन सेक्रेटरी मुक्तिनाथ गुप्ता के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया और इसके लिये पैसा जमा कराया। 

पीड़िता के खाते में जब भी पीएम आवास योजना के पैसे आये तो आरोपियों ने यह कह कर निकलवा लिये की उसके खाते में मनरेगा के पैसे आये है।

आरोपियों ने पीड़िता से विड्राल पर दस्तखत करवाये और उसके खाते से जबरिया पैसा निकलवा दिया। पीड़िता के पैसों का प्रधान और सेक्रेटरी ने आपस में बंटवारा कर लिया। ऐसा कई बार होता रहा। गरीब पीड़ित के घर तब भी झोपड़ी थी और अब भी झोपड़ी ही है।

पीड़िता के खाते में फिर एक बार पैसा आया। जब पीड़िता पैसों के पहुंची तो आरोपी प्रधान और सेक्रेटरी द्वारा उसे डरा धमका कर वापस भेज दिया गया।

थक-हार कर पुलिस पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर पीड़िता ने न्यायालय का शरण ली और अपनी बात रखी।

अब 3 फरवरी 2024 को न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन ग्राम प्रधान बेचू, दीनानाथ, तत्कालीन सेक्रेटरी मुक्तिनाथ गुप्ता समेत तीन लोगों के खिलाफ ठूठीबारी थाने में मुकदमा अपराध संख्या 0025/2024 के तहत धारा 419,420,467,468,471,409,506 और एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया। पुलिस जांच में जुट गई है।

Exit mobile version