Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: वन विभाग ने तस्करों के सामने टेके घुटने, बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी जारी

फरेंदा वन क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन लकड़ी तस्करों द्वारा लकड़ी तस्करी करने की सामने आ रही घटनाओं से लगता है कि वन विभाग ने तस्करों के सामने घुटने टेक दिये हैं। एक ऐसा ही नया मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: वन विभाग ने तस्करों के सामने टेके घुटने, बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी जारी

फरेंदा (महाराजगंज): फरेंदा वन क्षेत्र के अंतर्गत आए दिन लकड़ी तस्करों द्वारा लकड़ी तस्करी की घटनाएं सामने आ रही है। तकड़ी तस्करी को रोकना वन विभाग के सामने बड़ी चुनौती बनती जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी विजय श्रीवास्तव भी तस्करों पर लगाम कसने में नाकाम नजर आ रहे हैं।

गुरुवार को भोर में 4 बजे फरेंदा वन क्षेत्र के अंतर्गत पोखरियापुर में समय माता के स्थान पर सड़क किनारे खेत में 8 बोटा लकड़ी मिली, जो तस्करों का कारनामा था। तस्करों ने लकड़ी काटकल ले जाने के लिये यहां रखी थी। विभाग को मुखबिर की सूचना पर 8 बोटा लकड़ी की सूचना प्राप्त हुई। 

वन विभाग की टीम जब मौके पर पहुंची तो वन तस्कर फरार थे।  मगर सड़क के किनारे खेत के पास 8 बोटा लकड़ी बरामद कर ली गई। किसी ने तस्करों को वन विभाग की टीम के आने की सूचना पहले ही दे दी थी। तस्करों को पकड़ने में वन क्षेत्राधिकारी नाकाम रहे।

इस मामले में विजय श्रीवास्तव वन क्षेत्राधिकारी से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा दो अज्ञात के खिलाफ 26 फॉरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लकड़ी कब्जे में ले ली गई है।

Exit mobile version