पुरंदरपुर (महराजगंज): होली के दिन डीजे बजाने को लेकर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवलिया में दो समुदायों में जमकर मारपीट की घटना सामने आयी है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस बल तैनात है।
होली के मौके पर सोहरवलिया में हुई मारपीट की घटना में दो ग्रामीण रामकृपाल और रामभवन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले मे पुलिस ने रामकृपाल की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने तबारक, जान मोहम्मद, अब्दुल मजीद, हकीम, सलमान, जलालू, अरमान, जमीर, शेरू, रिजवान, कुर्बान, नूरूलहक, शाह मोहम्मद, और आयुब के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।
सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुअसं 38/2022 धारा 147,148, 323, 504, 506, 324, 336 भादवि के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल मामला शांतिपूर्ण बताया जा रहा है।

