Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: होली पर डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस बल तैनात

महराजगंज जनपद के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले को लेकर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद गांव में पुलिस बल तैनात है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: होली पर डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस बल तैनात

पुरंदरपुर (महराजगंज): होली के दिन डीजे बजाने को लेकर पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के सोहरवलिया में दो समुदायों में जमकर मारपीट की घटना सामने आयी है। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और पुलिस बल तैनात है। 

होली के मौके पर सोहरवलिया में हुई मारपीट की घटना में दो ग्रामीण रामकृपाल और रामभवन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस मामले मे पुलिस ने रामकृपाल की तहरीर पर 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने तबारक, जान मोहम्मद, अब्दुल मजीद, हकीम, सलमान, जलालू, अरमान, जमीर, शेरू, रिजवान, कुर्बान, नूरूलहक, शाह मोहम्मद, और आयुब के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। 

सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुअसं 38/2022 धारा 147,148, 323, 504, 506, 324, 336 भादवि के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।

घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल मामला शांतिपूर्ण बताया जा रहा है। 

Exit mobile version