महराजगंज: प्रेम प्रसंग को लेकर रजिस्ट्रार ऑफिस में जमकर मारपीट, युवती समेत दो के बीच चले लात-घूसे, जानिये पूरा मामला

महराजगंज के रजिस्ट्री कार्यालय में मंगलवार को प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर जमकर मारपीट होने और लात-घूसे चलने का मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2023, 2:06 PM IST

महराजगंज: जनपद के सदर रजिस्ट्री कार्यालय में प्रेम प्रसंग को लेकर जमकर मारपीट और लात-घूसे चलने का बेहद गंभीर मामला सामने आया है। मारपीट के दौरान ऑफिस की फाइलें और कागजात भी बिखर गये। घटना की सूचना पर पुलिस जांच के लिये रजिस्ट्री कार्यालय पहुंची है। 

महराजगंज की इस वक्त की यह सबसे बड़ी खबर सबसे पहले आप डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ रहे हैं। 

मारपीट की घटना के बीच रजिस्ट्री ऑफिस में लोगों की भीड़

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रजिस्ट्री कार्यालय में एक युवती और अफसर के बीच जमकर मारपीट हुई है। बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग को लेकर युवती समेत दोनों पक्षों में पहले कुछ कहासुनी हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और लात-घूसे चलाने तक जा पहुंचा। 

इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मामला बिगड़ता देख मौके पहुंची कोतवाली पुलिस युवती को कोतवाली लेकर आई। बताया जाता है अब दोनों की तरफ से तहरीर लिखी जा रही है।

Published : 
  • 20 June 2023, 2:06 PM IST

No related posts found.