कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के धरैचा के सिवान में सरकारी जमीन से जेसीबी द्वारा मिट्टी खुदाई की शिकायत ग्रमीणों ने एसडीएम फरेंदा से किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव के बगल खाली पड़े सरकारी जमीन में जेसीबी द्वारा दो दिनों से मिट्टी निकाल कर ट्राली से भेजी जा रही थी।ग्रामीणों को जानकारी हुई तो इसकी शिकायत एसडीएम फरेंदा दिनेश मिश्रा से करके करवाई की मांग किया है।
इस मामले में एसडीएम ने बताया कि सूचना मिलते ही खनन विभाग के अधिकारियो को मौके पर भेजा गया है अवैध खनन मिलने पर करवाई करने का निर्देश दिया गया है।