Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: आवास के नाम पर ईओ पर धन उगाही का आरोप, पीड़ित ने SDM से लगाई न्याय का गुहार, जानिये क्यो बोले EO

भ्रष्टाचार को लेकर सीएम के जीरो टोलरेंस के कड़े निर्दशों के बावजूद भी भ्रष्टाचार की दीमक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फरेंदा के नगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 से भी एक ऐसा मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: आवास के नाम पर ईओ पर धन उगाही का आरोप, पीड़ित ने SDM से लगाई न्याय का गुहार, जानिये क्यो बोले EO

फरेंदा (महराजगंज): सीएम योगी के कड़े निर्दशों के बावजूद भी भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिम्मेदार अधिकारी मौका मिलने पर आम नागरिकों से धन उगाही में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नगर पंचायत आनंद नगर में भी आया है, जिसमें लाभार्थी ने ईओ अवध प्रकाश सिंह पर धन उगाही का आरोप लगाया है। हालांकि ईओ ने इन आरोपों को खारिज किया है। पीड़ित ने इस मामले में अब एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।

कथित तौर पर पीड़ित कृष्णा नामक युवक का कहना है कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर-9 सुभावती देवी का आवास आया है। आवास के लिये एक किश्त का पैसा भी मिल गया है। दूसरी किस्त रोक दी गई है। 

पीड़िता का पुत्र कृष्णा का कहना है कि जब उसने अधिशासी अधिकारी अवध प्रकाश सिंह से इस समस्या से निजात की बात कही तो ईओ उससे ₹50000 की मांग करने लगे। पीड़ित ने कहा कि वह कई दिन से नगर पंचायत आनंदनगर कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उसकी एक भी नहीं सुनी जा रही है। ईओ द्वारा उसे लगातार धन मांगा जा रहा है।

इस मामले में ईओ फरेंदा फरेंदा अवध प्रकाश सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर जो आरोप लगाया जा रहा है, वह निराधार है, उसका घर पीडब्ल्यूडी में बना है, इसलिए डूडा के अधिकारियों ने दूसरी किस्त पर रोक लगा दी है।

Exit mobile version