महराजगंज: नौतनवां तहसील के अन्तर्गत दोगहरा में महाव तटबंध के टूट जाने से सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गयी है। तटबंध के आसपास के गांवों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। क्षेत्र में बाढ जैसी स्थित दिखाई दे रही है। फसलें जलमग्न होने के कारण किसानों को इसका सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
नौतनवा तहसील क्षेत्र में बरसात किसानों पर आफत बनी हुई है। नेपाल में हो रही बारिश का पानी नदियों और नालो में आ रहा है। दोगहरा गांव के पास आज सुबह महाव नाला दोगहरा के पास नाले का पश्चिमी तटबंध और देवघट्टी गांव के पास टूटे पूर्वी तटबंध टूट गया। जिससे दर्जनों भर गांव के किसान अपने धान की फसल को पानी में डूबता देखने को मजबूर हैं।
तटबंध टूटने और भारी बारिश के कारण असुरैना, दोगहरा, पिपरहियां, विसुनपूरा, हरखपुरा व देवघट्टी गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। लोगों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। प्रशासन द्वारा किसी तरह के खास इंतजामात न किये जाने के कारण लोगों की परेशानी लगातार बढ़ रही है।

