महराजगंज: दबंगों ने किया प्राचीन मार्ग पर अतिक्रमण, शिकायत के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

ग्राम सभा ठूठीबारी के मास्टर कालोनी में दबंगों द्वारा एक अति प्रचीन सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा इसके खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 May 2018, 3:40 PM IST

महराजगंज: ग्राम सभा ठूठीबारी के मास्टर कालोनी में दबंगों द्वारा एक सार्वजनिक रास्ते पर अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है। यह मास्टर कॉलोनी में जाने का सबसे पुराना रास्ता था, जो शिव मंदिर से होते हुए सड़क ठूठीबारी मार्ग को जोड़ता है। लेकिन कुछ दबंगों द्वारा इस पर कब्जा कर इस रास्ते को बंद कर दिया गया है। राजस्व विभाग के अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

शिकायतकर्ता समाजसेवी संजय कुमार का कहना है कि वे इस बारे में कई बार लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार और तहसील स्तर पर इसकी शिकायत कर चुके है, लेकिन कोई कार्यवाही नही किया गया। 

DM को दिया शिकायतपत्र

इस संबंध में ठूठीबारी लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में नही है, अगर ऐसा है तो मौके पर जांच कर जमीन खाली करवायी जाएगी। 
 

Published : 
  • 28 May 2018, 3:40 PM IST

No related posts found.