Site icon Hindi Dynamite News

महाराजगंज: बिजली विभाग ने चलाया चेंकिग अभियान, दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज…जानें पूरा मामला

यूपी के महाराजगंज में बिजली चोरी को लेकर विभाग सख्त होता नजर आ रहा है। इसी क्रम में विभाग ने अभियान चलाकर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराजगंज: बिजली विभाग ने चलाया चेंकिग अभियान, दो के खिलाफ एफआईआर दर्ज…जानें पूरा मामला

महराजगंज: प्रदेश में बिजली विभाग की तरफ से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में मंगलवार को एक वार्ड में चेंकिग अभियान चलाया गया। जिसमें मीटर बाईपास चला रहे बिजली चोरी एफआईआर दर्ज की गई। वहीं बिजली विभाग की टीम को देखकर लोगों में हड़कंप मचा रहा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मंगलवार को सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 20 दीनदयाल उपाध्याय नगर के दक्षिण टोला में बिजली बकायदारों से सख्ती से निपटने के लिए उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में तलाशी अभियान चलाया गया। जिससे सौ उपभोक्ताओं के वहा बकाया बिल बकाया चेक किया गया।

जहां दो उपभोक्ताओं को बिजली बाईपास में चोरी करते पकड़ा गया। जबकि दस उपभोक्ताओं का लोड़ बढ़ाया गया तथा डेंढ लाख राजस्व वसूली की गई। इस संर्दभ में आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि बिजली चोरी रोकने के लिए तलाशी चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। जिसमें उपभोक्ताओं का लोड़ बढाने के साथ ही बिजली बाईपास चलाने वाले उपभोक्ताओं पर एफआईआर भी दर्ज कराया जा रहा है।

Exit mobile version