महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव ने पकड़ी रफ़्तार, वार्ड नंबर 10 से जिला पंचायत सदस्य हरिनाथ यादव को पुलिस ने उठाया

डीएन संवाददाता

जिला पंचायत चुनाव को लेकर इन दिनों जनपद में काफी गहमा गहमी चल रही है। चुनाव में हर हाल में जीत हासिल करने के लिये पार्टी और प्रत्याशियों द्वारा कई तरह के हथकंडे भी अपनाये जा रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ज़िला पंचायत सदस्य हरिनाथ यादव
ज़िला पंचायत सदस्य हरिनाथ यादव


महराजगंज: जनपद में ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव ने रफ़्तार पकड़ ली है। इसके साथ चुनाव को लेकर इन दिनों काफी गहमा गहमी भी चल रही है। पार्टी और प्रत्याशियों द्वारा जीत के लिये कई तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे है। समाजवादी पार्टी ने आज जहां सत्ता पक्ष के लोगों पर डराने-धमकाने का आरोप लगाया वहीं दूसरी तरफ कल  वार्ड नंबर 10 से ज़िला पंचायत सदस्य हरिनाथ यादव को भी पुलिस द्वारा उठाये जाने की खबरें हैं। हरिनाथ का अभी कुछ पता नहीं है।  

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की सरगर्मियों के बीच समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज जिलाप्रशासन से मुलाकात की और जनपद में निष्पक्ष चुनाव की मांग के साथ सत्ताधारी दल के प्रतिनिधियों पर जिला पंचायत सदस्यों की प्रताड़ना का भी आरोप लगाया। 

यह भी पढ़ें | Maharajganj Zila Panchayat Polls: महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये अब तक 37 सदस्यों ने किया मतदान, जानिये हर जरूरी अपडेट

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

चुनावी सरगर्मियों के बीच डाइनामाइट न्यूज़ को सूत्रों से एक खास खबर मिली है। बताया जाता है कि पुलिस ने कल किसी बात को लेकर कल वार्ड नंबर 10 से जिला पंचायत सदस्य हरिनाथ यादव को उठा लिया था। पुलिस हरिनाथ को उठाकर सिंदुरिया थाने लायी। लेकिन बाद में थानेदार ने उनको छोड़ दिया गया। अभी तक उनका पता नहीं है।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सभी 47 सदस्यों ने डाला वोट, जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव संपन्न, अब नतीजों पर नजर, जानिये पूरा अपडेट

अंदरखाने इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सत्ताधारी पार्टी के किसी बडे नेता से फोन पर हुई बहस के बाद पुलिस ने हरिनाथ यादव उठाया था लेकिन सिंदुरिया थानेदार ने बताया कि चौराहे पर हुए एक झगड़े को लेकर हरिनाथ उठाया गया और बाद में लेकिन समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

फिलहाल जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 10 हरिनाथ यादव का कुछ पता नही हैं। उनका मोबाइल नंबर भी बंद मिल रहा है। 










संबंधित समाचार