महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सपा ने सत्ता पक्ष के लोगों पर लगाया डराने-धमकाने का आरोप
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के पहले ही जिले में एक नया मोड़ आ गया है । जिले के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने सत्ता पक्ष के लोगों पर गंभीर आरोप लगाये है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष के लोगों पर विपक्षियों को डराने-धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। इस आरोप को लेकर सपाइयों ने आज डीएम और एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही सपा नेताओं ने प्रशासन से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की भी मांग की।
जिले के समाजवादी पार्टी के नेताओ ने सत्ता पक्ष के लोगों पर सीधा आरोप लगाया है कि वह धन, बल के साथ-साथ छल बल के सहारे विपक्षियों को डरा-धमका रहे हैं। सपा का कहना है कि सत्ता के लोगों द्वारा अनैतिक खेल खेलकर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी और जिला पंचायत सदस्यों को डराया धमकाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj Zila Panchayat Polls: महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये अब तक 37 सदस्यों ने किया मतदान, जानिये हर जरूरी अपडेट
सपाइयों ने सत्ता पक्ष को लोगों पर उनके प्रत्याशिों और सदस्यों के परिजनो को भी झूठी मुकदमो में फंसाने के लिए तमाम माध्यमों से धमकियां देने का भी आरोप लगया। दिया जा रहा हैं।
समाजवादी पार्टी के लोगों ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को संबोधित ज्ञापन एडीएम को दिया और जनपद में निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सपा के जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश यादव समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।