Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: 37 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लटकेंगे ताले, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस, माफियाओं में हड़कंप

शिक्षा के नाम पर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने वालों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने फिर से कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। विभाग ने 37 स्कूलों को नोटिस जारी कर इन पर ताला लगाने का पूरी बंदोबस्त कर दिया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: 37 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लटकेंगे ताले, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस, माफियाओं में हड़कंप

महराजगंज: शिक्षा के नाम पर काला कारोबार करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त कार्यवाही करने में जुट गया है। कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी ने पनियारा ने क्षेत्र में चले वाले 37 स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया है। इस नोटिस से शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। 

विभाग द्वारा जिन 37 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी किया गया उनें कई नामी-गिरामी अंग्रेजी स्कूल भी शामिल है। ये स्कूल कई दिनों से शिक्षा विभाग के रेडार पर थे। विभाग ने अब इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का मन बना लिया है, इसलिये इन्हं अपना पक्ष रखने के लिये नोटिस जारी कर दिया गया है। 

 

विभाग का कहना है कि ये सभी 37 स्कूल गैर मान्यता प्राप्त है और नियम-कानूनों की अनदेखी करके इनका संचालन किया जा रहा है। बताया जाता है कि इनमें से कई स्कूलों को विभाग पहले भी चेतावनी दे चुका है, लेकिन ये अपनी हरकत से बाज नहीं आये। 

Exit mobile version