महराजगंज: जनपद में नौतनवा तहसील क्षेत्र में सोमवार को एक नरकंकाल बरामद किया गया था। मामले की तहकीकात के लिए डाइनामाइट न्यूज़ भी मौके पर पहुंचा। नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में तरह-तरग की चर्चाएं जोरों पर है और लोग कई तरह के कयास इस मामले में लगा रहे हैं। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह नरकंकाल नौतनवा तहसील के अड्डा बाजार चौकी क्षेत्र में पिपरहवा सीवान के बीच सोमवार को मिला था। यहां खेतों के नरकंकाल और मानव अस्थियां बरामद की गई।
मामला सामने आने पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर CO नौतनवा और पुलिस भी मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने मौके जांच पड़ताल की।
पुलिस भी अभी तक इस मामले में कुछ खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस का कहना है नरकंकाल को डीएनए टेस्ट समेत अन्य कार्यवाही के लिये भेज दिया गया है।