Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ ब्यूरो कार्यालय पर पत्रकारों की बैठक, विस्तार व समस्याओं पर मंथन

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद मुख्यालय स्थित डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय पर संस्था से जुड़े जिले भर के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई, जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ ब्यूरो कार्यालय पर पत्रकारों की बैठक, विस्तार व समस्याओं पर मंथन

महराजगंज: कैसे लोकप्रिय डाइनामाइट न्यूज़ और बेहतर पत्रकारिता करे? कैसे आम जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाये? हमारी कलम से कैसे ग़रीबों को न्याय मिले? कैसे भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ बतौर मीडिया एक सशक्त भूमिका निभायी जाये? कैसे संस्था का और विस्तार हो? इन तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिये शुक्रवार को डाइनामाइट न्यूज समूह से जुड़े जिले के कोने-कोने से रिपोर्टर महराजगंज पहुँचे, जहां इन विषयों समेत मीडिया से जुड़े कई अहम विषयों पर चिंतन और चर्चा की गयी।

डाइनामाइट न्यूज समूह के प्रधान संपादक संग पत्रकारों की टीम

बैठक की अध्यक्षता डाइनामाइट न्यूज़ समूह के प्रधान संपादक मनोज टिबडेवाल आकाश ने की। श्री टिबडेवाल ने कंपनी की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। खबरों के विषय में पत्रकारों को समझाते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौक़े पर पहुँचें और खबर की तह तक जायें। प्रधान संपादक खबर के दौरान आने वाली समस्याओं से भी रूबरू हुए। उन्होंने एक-एक करके उपस्थित पत्रकारों से उनकी समस्याओं को जाना तथा उनका निस्तारण किया। पत्रकारों ने एक-एक करके समस्याओं को बताया। पाँच घंटे तक चली बैठक में कंपनी के विस्तार, पत्रकारों की समस्याएं व खबरों पर विस्तृत चर्चा हुई। 

इस मौके पर देश के चर्चित, युवा, निर्भीक और डाइनामाइट न्यूज़ समूह के प्रधान संपादक मनोज टिबडेवाल आकाश ने सभी पत्रकारों को भेदभाव से हटकर और पूर्वाग्रह रहित खबरों की रिपोर्टिंग व लेखन के भी गुर दिये। साथ ही आम जन व सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरों को तरजीह देने की बात कही।

बैठक में पत्रकारों ने मीडिया संबंधी कई अहम मुद्दों पर की चर्चा  

बैठक में डाइनामाइट न्यूज़ के जिला प्रभारी शिवेंद्र चतुर्वेदी, जिला विज्ञापन प्रभारी ईश्वर   शरण पाठक, फरेंदा तहसील प्रभारी राहुल पांडेय, नौतनवा तहसील प्रभारी इमरान खान, निचलौल तहसील प्रभारी शुभम खरवार, ब्रजकिशोर द्विवेदी, दीपक पटेल, मनोज त्रिपाठी, यश पाल सिंह, अभिनंदन गुप्ता, आशीष चौरसिया, आनंद गुप्ता, विपिन उपाध्याय, मृत्युंजय शुक्ला सहित दो दर्जन से अधिक पत्रकार उपस्थित रहे।

Exit mobile version