Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज निकाय चुनाव: बारिश ने खोली नगर पालिका की पोल, लबालब पानी से वोटरों में भारी आक्रोश, उम्मीदवारों की बढ़ी मुश्किलें, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

नगर निगम चुनाव में सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। इसी दौरान सोमवार को पहली बारिश ने नगर में विकास की पोल खोल कर रख दिया है। लोग चिल्ला–चिल्ला के जिम्मेदारों को कोसने में जुटे हुए है। डाइनामाइट न्यूज पर जानिए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: नगर पालिका और नगर पंचायतों का प्रचार-प्रसार जोरों से हो रहा चुनाव प्रचार कल थम जाएगा। 4 मई को वोट पड़ने है। इसी बीच मानसून की पहली बरसात में ही नगर पालिका की पोल खुल गयी है।

सोमवार को हुई बारिश के कारण आधा दर्जन वार्डों की सड़कें पानी में डूब गयीं। जिला आबकारी कार्यालय, उप निबंधक कार्यालय, वीआईपी मोहल्ला लोहिया नगर, पड़री बुजुर्ग व सरोजनी नगर में स्थित अधिकांश दुकानों में पानी घुस गया। चौक रोड पर जल जमाव से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सोमवार की दोपहर लगभग 1 घंटे आसमान बादलों से ढका रहा। तेज हवाएं चलने लगीं। बिजली चमकने लगी और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच दोपहर फुहार पड़ने लगी। 4 बजे दोपहर होते– होते वर्षा तेज हो गयी और तकरीबन एक घंटे मूसलाधार बारिश हुई। 

मानसून की इस पहली बरसात में लोहिया नगर, राजीव नगर, सरोजनी नगर, शिवनगर, पड़री अमरुतिया व आजाद नगर वार्ड की सड़कें पानी में डूब गयीं। नालियां जाम होने से अधिकांस घरों और दुकानों में गंदा पानी घुस गया। जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान झेलना पड़ा और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सबसे अधिक परेशानी में रहे लोहिया नगर और मेन चौराहा पुलिस चौकी के सामने के दुकानदार। दुकानों में पानी घुसने से हजारों का सामान बर्बाद हो गया। बेचारे दुकानदार  दुकानों में से पानी मिकालने में लगे रहे। इन दुकानदारों ने नगर पालिका के जिम्मेदार लोगों को जी भर कर कोसा और खरी-खोटी सुनाई। होने वाले नगर पालिका चुनाव में जिम्मेदारो को सौख  सीखाने की बात बोले।

उम्मीदवार अब किन मुद्दों पर मांगेगे वोट

नगर निकाय का चुनाव पार्टियाँ साफ़-सफाई और मूलभूत सुविधाओं पर ही लड़ती है। जब वही मुहैया नहीं करा सकते तो कौन सा चेहरा लेकर जनता के सामने दोबारा जायेंगे। साल की पहली बारिश नगर पालिका में काबिज रहे पार्टी के जिम्मेदारों के विकास की पोल खोल कर रख दी। इस नगर पालिका चुनाव में अब किन मुद्दों पर जनता के सामने वोट मांगने जायेंगे, उनके लिए तो सांसत ही सांसत है।

गर्मी से राहत, मगर पालिका के विकास से आहत दिखे लोग

बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी। काफी दिनों बाद लोगों ने खुशनुमा मौसम का आनंद लिया। किसानों को भी यह वर्षा राहत दे गयी। इस बरसात के कारण अधिकांश किसानों को पानी नहीं चलाना पड़ेगा और धान की बीज गिराने में कुछ आसानी होगी।

Exit mobile version